Click here for Myspace Layouts

सितंबर 15, 2010

दर्द मिन्नतकशे दवा न हुआ

दर्द मिन्नतकशे दवा न हुआ
मैं न अच्छा हुआ, बुरा न हुआ,

जमा करते हो क्यूँ रकीबो को
इक तमाशा हुआ, गिला न हुआ,

हम कहाँ किस्मत आजमाने जाएँ
तू ही जब खंजर-आज़मा न हुआ,

कितने मीठे हैं तेरे लब, की रकीब 
गालियाँ खा के बेमज़ा न हुआ,

है खबर आज उनके आने की
आज ही घर में बोरिया* न हुआ,

क्या वो नमरुद** की खुदाई थी,
बन्दगी में मेरा भला न हुआ,

जान दी, दी हुई उसी की थी
हक तो ये है, की हक अदा न हुआ,

ज़ख्म गर दब गया, लहू न थमा
काम गर रुक गया, रवा न हुआ,

कुछ तो पढ़िए की लोग कहते है
आज ग़ालिब, गज़लसरा न हुआ,
------------------------------------------
* बोरिया - बिस्तर 
** नमरुद - एक बादशाह, जो अपने आप को खुदा कहता था  

सितंबर 01, 2010

काश की तुम मेरे लिए होते


मैं उन्हें छेड़ूँ और कुछ न कहें
चल निकलते, जो मय पिये होते,

कहर हो या बला हो, जो कुछ भी हो
काश की तुम मेरे लिए होते,

मेरी किस्मत में ग़म गर इतना था
दिल भी या रब कई दिए होते,

आ ही जाता वो राह पर 'ग़ालिब'
कुछ दिन और जिए होते,